भारत के लोगों में सायबर फ्रॉड के प्रति कम जागरूकता की वजह से अब विदेशी सायबर अपराधी भी भारत में लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी या सायबर अपराध आसानी से कर लेते है . ये सायबर अपराधी भारत के लोगों से ठगी और ब्लैकमेलिंग तो करते ही हैं साथ साथ लोगों की गोपनीय जानकारी भी चुरा लेते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसर +92 नंबर से आने वाली कॉल और मैसेज करने वाले पाकिस्तानी इनमें पहले नंबर पर आते हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि अब +99 कोड नंबर(code number) वाले अन्य देश के इस सायबर क्राइम में शामिल हो रहे हैं.

+99 कोड वाले देशों की लिस्ट
आपको बता दें कि 9 नंबर से शुरू होने वाले कोड अधिकतर साउथ एशियन देशों के हैं.लेकिन +99 कोड के बारे में एक तथ्य ये है कि दो नंबर वाला यह कोड किसी एक देश का नहीं है बल्कि ऐसे कई देशों का है. इन देशों के मोबाइल नंबर की शुरूआत +99 से तो होती है लेकिन भिन्नता बनाए रखने के लिए ये 99 से आगे एक और एक्स्ट्रा डिजीट का उपयोग करते हैं जो इन्हें दूसरे से अलग बनाती है.
+99 के कोड वाले देशों की लिस्ट
+992 – Tajikistan
+993 – Turkmenistan
+994 – Azerbaijan
+995 – Georgia
+995 34 – South Ossetia
+995 44 – Abkhazia
+996 – Kyrgyzstan
+998 – Uzbekistan
इनसे बचने के लिए क्या करें
अगर आपको +92 (पाकिस्तान) या +99 कोड से
वाट्स एप कॉल,ऑडियो कॉल, आए तो उसे बिल्कुल ना उठाएं , ना उन्हें कॉल बैक करें बल्कि उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दे क्योंकी इन नंबर से बात करना आपके लिए बहुत बुरा साबित हो सकता है.
सुंदर फोटो को देखकर बचें
कई बार जिस नंबर से कॉल आती है उसके प्रोफाइल पिक्चर पर कोई अटरेक्टिव और सुंदर महिला की फोटो लगी होती है. आप भावुक होकर उसे रिप्लाई में ‘Hello Dear’ या ‘who are you ? ना कहें. बल्कि उसे इग्नोर करने के साथ ही उस नंबर को ब्लॉक कर दें.
यहां करें रिपोर्ट
अगर सोशल मीडिया पर आप को कोई परेशान करे तो इंस्टाग्राम की शिकायत अधिकारी Spoorthi Priya हैं. इन्हें सीधे [email protected] पर मेल करके इन्हें पूरे मामले के बारे में बताया जा सकता है. इसी तरह व्हाट्सऐप चलाने वाले आईफोन यूजर – [email protected] और एंडरॉयड स्मार्टफोन यूजर – [email protected] पर मेल करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप स्पूर्ति प्रिया को पत्र भेजना चाहते हैं तो इनका पता है – 216 Okhla Industrial Estate, Phase III, New Delhi – 110020
ये भी पढ़े : ये भी पढ़ें: आने वाले समय में क्या स्मार्टफोन हो जाएंगे बंद,Nokia के सीईओ ने किया बड़ा दावा